सतबरवा में 10 हजार से ज्यादा है मवेशियों की संख्या
सतबरवा: पलामू ज़िले के सतबरवा प्रखंड के धावाडीह पंचायत से मंगलवार को पशुओं को बचाने के लिए वैक्सीनेशन कार्य शुरू कर दिया गया। राज्य सरकार के निर्देश पर पशु विभाग और जेएसएलपीएस के सहयोग से लगने वाली पशुओं के टीकाकरण में सहयोग जेएसएलपीएस के पशु सखी को जवाबदेही दी गई है।
इन जेएसएलपीएस कर्मी पशु सखी को प्रशिक्षण प्रभारी भ्रमणशील पशु चिकित्सक डॉ अनूप विलियम लकडा के द्वारा पंचायत सचिवालय धावाडीह के बैठक में प्रशिक्षण दिया गया। वही पशुओं के समक्ष लगने वाले टीकाकरण की विधि भी पशु सखी को बताया गया।
मवेशियों को टीका देने के लिए जेएसएलपीएस को राज्य सरकार ने अधिकृत किया है।
इस मौके पर जेएसएलपीएस के बीपीएम लॉरेंस लकड़ा, पशुपालन विभाग के माधव तिवारी ,कृत्रिम गर्भाधान प्रभारी नंदू प्रसाद, डॉ वीरेंद्र कुमार, सुरेश कुमार, पशु सखी पुष्पा देवी, शीला देवी ,रीमा देवी, राधा देवी ने टीकाकरण का कार्य की वहीं साथ में गोलू कुमार, निरंजन कुमार ठाकुर ,राजाराम के अलावा कई पशुपालक मौजूद थे। वही टीकाकरण के बाद मवेशियों में टैग लगाए गया। टीकाकरण कार्य में गाय, बैल और भैंस को शामिल किया गया है।
मालूम हो कि धावाडीह पंचायत यादव और खेती कार्य से जुड़े किसानों का गांव है।
ग्रामीणों के सहयोग से वैक्सीनेशन होगा सफल: डॉ.अनूप
प्रभारी भ्रमणशील चिकित्सा पदाधिकारी डॉ अनूप विलियम लकड़ा ने बताया कि ग्रामीणों के सहयोग से टीकाकरण का कार्य सफल होगा। उन्होंने कहा कि शिक्षित बेरोजगार युवा वर्ग के कोई भी लोग पशुओं के टीकाकरण कार्य से जुड़ सकते हैं। उदय टीका लगाने के लिए प्रशिक्षित किया जाएगा।
सतबरवा प्रखंड में 20,000 से ज्यादा पशुओं की संख्या है जिन्हें टीका लगाया जाएगा। चिकित्सक ने आगे बताया कि वैसे युवाओं को राज्य सरकार के द्वारा प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। कोविड-19 जैसा अभियान चलाकर मवेशियों में टीकाकरण किया जाएगा। अगर कोई पशुपालक अपने पशुओं को टीका नहीं लगाने देंगे तब खोरहा चपका एफएमडी रोग फैलने पर पशुपालक दोषी होंगे और बीमार पड़ने वाले पशुओं का गुनाहगार माना जाएगा।
10 पंचायतों में 20 पशु सखी नियुक्त: बीपीएम
जेएसएलपीएस के बीपीएम लॉरेंस लकड़ा ने बताया कि सतबरवा प्रखंड के 10 पंचायतों में 20 पशु सखी नियुक्त किया गया है। प्रत्येक पंचायत में दो पशु सखी को वैक्सीनेशन कार्य के लिए लगाया गया है।