कामता पंसस अयूब खान ने विद्यार्थियों के धरना का किया समर्थन
दीपक भगत /चंदवा: राजकीय प्राथमिक मध्य विद्यालय भूषाढ को खोलने की मांग को लेकर विद्यार्थियों और अभिभावकों का धरना दूसरे दिन बुधवार को भी जारी रहा। कामता पंचायत समिति सदस्य अयूब खान भी छात्र छात्राओं के समर्थन में धरना पर बैठे।
धरना का नेतृत्व अकाश उरांव और संध्या कुमारी ने संयुक्त रूप से किया। धरना पर बैठे विद्यार्थियों और ग्रामीणों ने मुख्यमंत्री, शिक्षा मंत्री से विद्यालय में पठन-पाठन कार्य शुरू करने की मांग की है। उनकी मानें तो राप्रावि भूषाढ स्कूल को उप्रावि बृंदा में मर्ज किए जाने के कारण शिक्षा ग्रहण करने में परेशानी हो रही है।
धरना में पूनम कुमारी, राजकुमार उरांव, नीतु कुमारी, सोनु उरांव, मोनु उरांव पवन लोहरा, उपेन्द्र लोहरा, विभाकर उरांव, लक्की लोहरा, नितेश उरांव, अक्षय लोहरा, सूरज लोहरा, अभिमन्यु उरांव, पवन लोहरा, रितेश लोहरा, संध्या कुमारी, नेहा कुमारी, सोनाली कुमारी, विक्रांत कुमार, ग्राम प्रधान सुरेश उरांव, ग्रामीण बनारसी साव, बैजनाथ ठाकुर, सकिंद्र ठाकुर, तेजकुमार पन्ना, अनोद उरांव, गीता देवी, बीरवा देवी, सीतामनी देवी, सलमी देवी, सीता देवी, रुबी देवी, सुनीता देवी समेत अन्य शामिल थे।