लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर जिला क्रिकेट लीग में भाग लेने के लिए 12 टीमों ने कराया है निबंधन
राजू रंजन/लातेहार:
लातेहार जिला क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित सीनियर जिला क्रिकेट लीग 2020- 21 का उद्धाटन 4 दिसंबर से जिला खेल स्टेडियम लातेहार में होगा । सीनियर क्रिकेट लीग की सभी तैयारियां कर ली गयी है । उदघाटन मैच एलसीसी ब्लू तथा राइजिंग स्टार क्लब बालूमाथ के बीच होगा ।
इस प्रतियोगिता का आयोजन लातेहार जिला क्रिकेट संघ के तत्वावधान में किया जायेगा।
इस प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भागीदारी ली है
यह जानकारी देते हुए संघ के सचिव अमलेश कुमार सिंह ने बताया कि सीनियर जिला क्रिकेट लीग प्रतियोगिता में जिला भर की 12 टीमो ने भाग लिया है । यह प्रतियोगिता 4 दिसंबर से 30 दिसंबर तक लगातार चलेगी । वही प्रतियोगिता का फाइनल मैच 30 दिसंबर को होगा ।