सरकारी जमीन पर सेप्टिक टैंक बनाने का दुकानदारों ने किया विरोध, एसडीओ को दिया आवेदन

लगभग 20 दुकानदारों ने एसडीओ को आवेदन देकर उचित कारवाई की मांग की

सरकारी जमीन पर सेप्टिक टैंक बनाने का दुकानदारों ने किया विरोध, एसडीओ को दिया आवेदन

शहजाद आलम/महुआडांड़: चंपा पथ में बाजार में जवाहर प्रसाद के द्वारा घर के सामने सेप्टिक टैंक का गढ्ढा कर दिए जाने के कारण लोगों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है।इस संबंध में अगल बगल के लगभग 20 दुकानदारों ने एसडीओ को आवेदन देकर उचित कारवाई की मांग की है।

दिए गए आवेदन में दुकानदारों ने जानकारी देते हुए बताया कि आरसीडी द्वारा नवनिर्मित सड़क के फ्लैंक में सरकारी जमीन पर जवाहर प्रसाद के द्वारा सेप्टिक टैंक का गढ्ढा खोद दिया गया है। साथ ही गढ्ढे के बगल में सरकारी चपाकल के सोखता को क्षतिग्रस्त कर दिया गया है।


उन्होंने बताया है कि यदि सेप्टिक टैंक बनाया जाता है तो चपाकल का पानी भी खराब हो सकता है। बताते चलें कि इस चपाकल का उपयोग अगल बगल के दुकानदारों के अलावा बाजार आने वाले ग्रामीण भी करते है जिन्हे चपाकल के पास सेप्टिक टैंक बन जाने से परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

वही अक्सर बारिश के दिनो मे सेप्टिक टैंक का गंदगी बाहर सड़क पर बहा दिया जायेगा जिससे परेशानी होगी।

उन्होंने आगे कहा कि सेप्टिक टैंक का गढ्ढा सड़क से सटा कर खोदा गया है और मिट्टी भी सड़क पर फेंक दिया गया है जिससे आने जाने वाले राहगीरों को भी परेशानी हो रही है।

 

 

 

देश की अन्य खबरें