मुख्य अतिथि पूर्व स्पीकर इंदर सिंह नामधारी ने कहा कि मैं शरणार्थी बन कर आया था, आपने मुझे इतना बड़ा सम्मान दिया
शिल्पा/सतबरवा : पलामू जिले के सदर प्रखंड मेदिनीनगर प्रखंड स्थित ग्राम पंचायत जमुने स्थित भैसाखूर मंदिर के प्रांगण में शनिवार को वनभोज सह कार्यकर्ता सम्मेलन का आयोजन किया गया। राज्य के कद्दावर नेताओं में से एक इंदर सिंह नामधारी के प्रति आस्था रखने वाले कार्यकर्ताओं ने वनभोज कार्यक्रम की सारी व्यवस्था स्वयं की थी। कार्यक्रम में लगभग एक हजार से अधिक कार्यकर्ता शामिल हुए।
समर्थकों को सम्बोधित करते हुए तेज तर्रार नेता दिलीप सिंह नामधारी ने कहा कि मेदिनीनगर विधानसभा के चारों ओर से कार्यकर्ताओं ने मुझे आश्वासन दिया है कि आप किसी भी दल अथवा निर्दलीय से चुनाव लड़े हम सभी आपके साथ हैं। उन्होंने सभी वैसे सभी कार्यकर्ताओं का आभार प्रकट किया।
उन्होंने कहा कि मैंने अपने भाषण में पिछला चुनाव न लड़ने का कारण अपनी अस्वस्थता बताते हुए कहा था कि जब सहयोगी ही किसी खास दल का टिकट लेने के लिए दबाव डालेंगे तब प्रत्याशी आखिर कौन सा उपाय कर सकता है? उन्होंने कार्यकर्ताओं को धन्यवाद देते हुए कहा कि आप सब साथियों का पूर्ण समर्थन ही किसी प्रत्याशी की सबसे बड़ी ताकत होती है।
दिलीप ने कहा कि आदरणीय पिता श्री नामधारी जी ने जनता की नि:स्वार्थ सेवा करके जात-पात धर्म एवं पैसे की लकीर को सेवा भाव से लंबी खींचकर छोटी कर दिया था। इस बार का विधानसभा चुनाव में अवश्य लड़ूंगा। जनता मुझे यदि अवसर देती है तो मैं भी अपने पिताजी के पद चिन्हों पर चलकर लोगों की सेवा में कोई कसर नहीं छोडूंगा।
पूर्व विस अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं के निर्णय को सराहा :
इस कार्यक्रम में इन्दर सिंह नामधारी जी मुख्य रूप से उपस्थित थे। उक्त अवसर पर उन्होंने कार्यकर्ताओं की सराहना करते हुए कहा कि उनके राजनीतिक जीवन का आधार कार्यकर्ता ही रहे हैं, क्योंकि वह तो शरणार्थी बनकर पलामू की धरती पर आए थे। एक पुरानी कहावत का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा कि "बाढ़े पूत पिता के धर्मा, खेती उपजे अपने कर्मा" यानी मैंने यदि जनता की सेवा करके कुछ काम किया होगा तो उसका कुछ लाभ तो दिलीप को मिलेगा।
उन्होंने आगे कहा कि जनता के दिल में स्थान बनाने के लिए उसे अपनी कड़ी मेहनत करनी ही पड़ेगी।
1000 से ज्यादा कार्यकर्ता मौजूद रहे :
इस अवसर पर चैनपुर, सतबरवा, भंडरिया, बड़गढ़, मेदिनीनगर नगर निगम, रामगढ़ एवं सदर प्रखंड मेदिनीनगर के कार्यकर्ताओं ने एक स्वर में समर्थन देने का वचन दिया तथा दिलीप नामधारी से चुनाव जरूर लड़ने का आग्रह किया। इस अवसर पर उद्गार व्यक्त करने वालों में मुख्य रूप से राजकुमार सिंह, रतन पांडेय, मुंद्रिका राम, नंदकिशोर मेहता, अर्जुन सिंह, शीतल सिंह चेरो, अजीत मेहता, राजा गुप्ता, छोटे लाल गुप्ता, विनय त्रिपाठी, नीतीश सिंह, महावीर प्रसाद, लखन चौधरी का नाम शामिल है। मंच का संचालन युवा नेता राकेश ठाकुर ने किया।