गुरुग्राम के सरस आजीविका मेले में झारखंड के मडुआ के आटे ने मचाई धूम

मड़ुआ के आटे को बेचने के लिए झारखंड सरकार ने ब्रांडिंग कर एक बाजार मुहैया कराया है

गुरुग्राम के सरस आजीविका मेले में झारखंड के मडुआ के आटे ने मचाई धूम

ऑनलाइन डेस्क  :

हरियाणा के गुरुग्राम लेजर वैली पार्क में आयोजित सरस आजीविका मेला में इन दिनों मडूवा का आटा मेला में घूमने आई महिलाओं को खूब भा रहा है।

सेक्टर 29 लेजर वैली पार्क में आयोजित मेला में झारखंड पलास मार्ट की ओर से एसएचजीसी से जुडी महिलाओं ने अपने अपने उत्पाद का प्रचार प्रसार करने के लिए दुकानें लगाई है।

 


खेती-बाड़ी कर जीवन यापन करने वाली समूह की महिलाएं द्वारा मिलकर मडुवा का उत्पादन कर घर बैठे रोजगार के जरिया के साथ स्वावलंबी और आत्मनिर्भर बन रही है।

इनके द्वारा उत्पादित मडूवा (रागी) अन्न के साथ पशुओं को चारा प्रदान करती है।

एचएसजी से जुड़ी महिलाओं के अनुसार मडूवा से बिस्किट, रोटी, हलवा, नमकीन, केक जैसे कई प्रकार के उत्पाद बनाए जाते हैं। कम वर्षा होने के बावजूद भी इसकी खेती आसानी से की जा सकती है।

मडुवा (रागी) मधुमेह एवं हृदय रोग में भी काफी लाभदायक है। पर्याप्त पोषक तत्व होने की वजह से यह कुपोषण से बचाने में काफी कारगर है। कई प्रकार की अनाज की खेती कर ये महिलाएं घर में ही उसे साफ-सफाई कर पीस कर तैयार करती हैं। 

बाजार में यह आटा बहनों द्वारा बनाए गए उत्पाद को सही और सम्मानजनक रूप से मार्केट में बेचने के लिए झारखंड सरकार द्वारा ब्रांडिंग कर एक बाजार मुहैया कराया गया है। सखी मंडल ने अपने दम पर बड़ा प्लेटफार्म तैयार की है।

संस्थानों द्वारा आर्थिक सहयोग और उसके पहचान के वजह से आज ग्रामीण क्षेत्र की महिलाएं अपनी क्षमता का परिचय देती दिखती हैं।

बताया गया कि यह उत्पाद स्टॉल नंबर 102 पर उपलब्ध है। फिलहाल प्रीति गुप्ता सतबरवा से ताल्लुक रखती है और वह गुरुग्राम के सरस अजीविका मेले में प्रतिनिधित्व कर रही है।

(With inputs from Priti Gupta from Satbarwa. She is presently at Gurugram with SHG women members.)

देश की अन्य खबरें