टोरी आरपीएफ ने चलाया व्यापक चेकिंग अभियान

रेलवे नियम का उल्लंघन करनेवालों से वसूल किया गया जुर्माना

टोरी आरपीएफ ने चलाया व्यापक चेकिंग अभियान

दीपक भगत/चंदवा: पूर्व मध्य रेल के टोरी जंक्शन पर स्थापित रेलवे सुरक्षा बल टोरी द्वारा जंक्शन परिसर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है। टोरी आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के नेतृत्व में आरके राम समेत अन्य रेलवे सुरक्षा बलों की टीम द्वारा रेल दुर्घटना से बचाव और सुरक्षा की जानकारी दी गई। रेल नियमों का उल्लंघन करनेवालों से जुर्माना भी वसूला जा रहा था।

बुधवार को टोरी रेलवे जंक्शन परिसर में जांच अभियान के दौरान दो दर्जन से अधिक लोगों को रेल नियमों का उल्लंघन करते पकड़ा गया। उन्हें रेल नियमों के अनुपालन के लिए प्रेरित किया गया।

 


टोरी आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार के साथ अन्य पदाधिकारियों और जवानों द्वारा रेल यात्रियों को रेल ट्रैक पार करने के लिए फूट ओवरब्रिज का प्रयोग करने, यात्रा के दौरान पैसेंजर बोगी की सीढ़ी पर नहीं बैठने, टिकट लेकर ही यात्रा करने समेत अन्य जागरूकता का पाठ पढ़ाया गया। टोरी आरपीएफ पोस्ट पर आवश्यक कार्रवाई के बाद उन्हें रेल न्यायालय डालटनगंज भेजने समेत अन्य प्रक्रियाएं प्रगति पर थी। टोरी आरपीएफ निरीक्षक प्रभारी दीपक कुमार ने रेल यात्रियों से रेेल नियमों का अनुपालन की अपील की है। 

देश की अन्य खबरें