रात को होटल के कमरे में हुई ऐसी घटना, डर के मारे छोड़ दिया था कमरा
ऑनलाइन डेस्क :
भारतीय क्रिकेट टीम के सबसे सफल कप्तानों में से एक रहे और बीसीसीआई के मौजूदा अध्यक्ष सौरव गांगुली ने अपने क्रिकेट कॅरियर में कई रिकॉर्ड बनाए। इसके साथ ही उनके क्रिकेट कॅरियर के दौरान के कई किस्से काफी मशहूर हैं।
सौरव गांगुली ने सिर्फ देश में ही विदेशों में भी टीम इंडिया का परचम लहराया। सौरव गांगुली का एक किस्सा काफी मशहूर है। दरअसल, एक बार सौरव गांगुली का सामना भूत से हुआ था। इस घटना से वे इतने डर गए थे कि उन्होंने तुरंत अपना कमरा छोड़ दिया था।
इंग्लैंड में दिखा था भूत
बता दें कि सौरव गांगुली का कॅरियर जितना विवादों से घिरा रहा, उतना ही आश्चर्यजनक किस्सों और कहानियों से भी। इंग्लैड सौरव गांगुली की पसंदीदा जगहों में से एक है। एब बार टीम इंडिया मैच खेजले वर्ष 2002 में इंग्लैड गई थी।
उस वक्त सौरव गांगुली टीम इंडिया के कप्तान थे। टीम डरहम के लुमली कैसल होटल में रुकी हुई थी। उस होटल में सौरव गांगुली के साथ अजीबोगरीब घटना घटी थी। उस घटना से वे बहुत डर गए थे।
अपने आप चालू बंद हो रहा था नल
दरअसल, सौरव गांगुली होटल के जिस कमरे में रुके थे, वहां उनके साथ एक अजीब घटना घटी। जब सौरव गांगुली होटल में रात को सो रहे थे तो उन्हें अपने बाथरूम में नल के चलने की आवाज सुनी।
जब वे उठकर देखने बाथरूम में गए तो नल बंद था। जब वे वापस आकर सोए तो फिर से नल चलने की आवाज आई। फिर से उन्होंने जाकर देखा तो नल बंद था। ऐसा 3 बार हुआ जब बार बार नल खुद ब खुद चलकर बंद हो रहा था। इस घटना से दादा बुरी तरह डर चुके थे और उन्होंने रॉबिन सिंह की मदद ली।
इयान बॉथम ने किताब में इस किस्से का जिक्र
पूर्व क्रिकेटर इयान बॉथम की ऑटोबायोग्राफी Beefy’s Cricket Tales में इस घटना का जिक्र है। वहीं गांगुली ने किस्से के बारे में कहा था,'जब मैंने नल चलने की आवाज सुनी तो उठा और पानी बंद करने चला गया. नल पहले से ही बंद था।
मैंने सोचा कि शायद कोई सपना है या किसी दूसरे कमरे से नल चलने की आवाज आ रही होगी। मैं बिस्तर पर वापस चला गया और सो गया। मैं कप्तान था, इसलिए मैं उसे नहीं बता सकता था कि मैं डर गया था और भूतों के बारे में चिंतित था।
मैं कर भी क्या सकता था? फिर मैंने उससे कहा कि मेरे कमरे की हीटिंग काम नहीं कर रही इसलिए आप आज रात को मुझे अपने कमरे में रहने दें जिसे रॉबिन ने बिना संकोच के मान लिया।'